भारत देश में रहने वाले ऐसे सभी युवा जो पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी स्वयं के लिए कुशल रोजगार नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं तथा उनके लिए बेरोजगार होने से विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पीएम कौशल विकास योजना का संचालन करवाया जा रहा है जिसमें बेरोजगारों की समस्या के कई निवारण किया जा रहे हैं।
पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं के लिए उत्तम रोजगार की व्यवस्था भी करवाई जाएगी साथ में ऐसे युवा जो अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रुचि अनुसार रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए प्रशिक्षण भी प्रदान करवाएं जा रहे हैं ताकि वे रोजगार प्राप्त करने हेतु कुशल हो सके। पीएम कौशल विकास योजना बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है।
प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस योजना को देश के सभी राज्यों के लिए संचालित किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक राज्यों के लाखों युवाओं के लिए रोजगार की सुविधा करवाई जा रही है। अगर आप भी बेरोजगारी की स्थिति से गुजर रहे हैं तो पीएम कौशल विकास योजना से जुड़ सकते हैं एवं अपने लिए इस योजना के तहत अपने लिए लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Contents
PM Kaushal Vikas Yojana
पीएम कौशल विकास योजना की शुरुआत नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2015 में करवाई गई है जिसका मुख्य उद्देश्य देश में बेरोजगारी को कम करना है तथा युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने हेतु कल्याणकारी कार्य करना है। इस योजना का लाभ एवं के लिए 2015 से लेकर निरंतर अभी तक संचालित है जिसमें वर्तमान समय में 50 करोड़ से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था करवाई गई है।
राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जाने वाली महत्वपूर्ण योजना में से पीएम कौशल विकास योजना में मुख्य स्थान प्राप्त किया है जो युवाओं के लिए काफी लाभदायक है। इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके निर्धारण योग्यताओं पात्रताओं इत्यादि की जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है जिसके आधार पर ही वह योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।
पीएम कौशल विकास योजना के लिए पात्रता मापदंड
पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत जो उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए कुछ पात्रता मापदंड भी निर्धारित करवाई गई है जो इस प्रकार से हैं।
- पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं व्यक्तियों के लिए जोड़ा जाएगा जिनकी नागरिकता मूल रूप से भारतीय है।
- जो उम्मीदवार बेरोजगारी की स्थिति का सामना कर रहे हैं यह योजना केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए ही है।
- जिन उम्मीदवारों ने अपनी 18 वर्ष की आयु को पूरा कर लिया है वह पीएम कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए रोजगार की व्यवस्था करवाई जा रही है जिन्होंने अपनी बेसिक शिक्षा यानी कक्षा दसवीं एवं 12वीं को पूरा किया है।
- इस योजना का लाभ उम्मीदवारों की आर्थिक स्थिति पर भी निर्भर करता है अगर उनकी आर्थिक स्थिति निम्न वर्ग की है तो कोई आसानी पूर्वक इस योजना में जुड़ सकते हैं।
- आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के पास सभी प्रकार के शैक्षिक एवं पहचानी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
पीएम कौशल विकास योजना
जो व्यक्ति पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोजगार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना अनिवार्य होता है। जब आपका आवेदन सफल किया जाता है तो आपके लिए पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया जाता है एवं विभिन्न प्रकार के आर्थिक लाभों को भी प्रदान किया जाता है। इस योजना में आवेदन के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया गया है।
बेरोजगारों के लिए मासिक राशि
पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिन युवाओं के लिए अच्छा रोजगार प्राप्त नहीं हो पा रहा है परंतु उनके लिए अपने दैनिक खर्च चलाने हेतु कोई निश्चित आय प्राप्त नहीं हो रही है उनके लिए इस योजना के के तहत मासिक सहायता राशि का प्रबंध भी करवाया गया है।
योजना के तहत पात्र युवाओं के लिए मासिक सहायता राशि के रूप में ₹8000 उपलब्ध करवाए जाते हैं जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि उम्मीदवार जब तक रोजगार न मिले तब तक आसानी पूर्वक अपना खर्च चलाने में सहायता प्राप्त कर सके।
रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा
राष्ट्रीय स्तर की ऐसी योजना के अंतर्गत बेरोजगार व्यक्तियों के लिए रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है तथा युवाओं के लिए रोजगार हेतु प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है। पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत सदस्यता प्राप्त करने वाले बेरोजगार व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन भी करवाया जाएगा।
जिसमें सभी उम्मीदवार व्यक्तियों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए जागरूक किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए जिस भी रोजगार के कार्य में रुचि होती है वे उस पर कार्य कर सकते हैं।
पीएम कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- पीएम कौशल विकास योजना के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा।
- ऑफिशल पोर्टल पर आपको पीएम कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक दी जाएगी उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज पर पहुंचाया जाएगा जिसमें रजिस्ट्रेशन एस कैंडिडेट के विकल्प का चयन करना होगा।
- इसके बाद प्रदर्शित आवेदन पत्र में मांगी गई सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी जिसके तहत आपका पंजीकरण पूरा किया जाएगा।
- इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा एवं महत्वपूर्ण जानकारी के साथ लॉगिन करना होगा।
- अब आपके सामने विभिन्न प्रकार के रोजगार प्राप्त करने हेतु कोर्स उपलब्ध करवाए जाएंगे जिसका आप ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम में चयन कर सकते है।
- आपका आवेदन पूरा किया जाएगा तथा आपके लिए चयनित कोर्स के प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
कौशल विकास योजना के अंतर्गत जो उम्मीदवार अपना कोर्स प्रशिक्षण के दौरान पूरा कर लेते हैं उनके लिए इस कोर्स के आधार पर अच्छा रोजगार प्रदान किया जाएगा तथा इस योजना का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। कौशल विकास योजना के उम्मीदवारों के लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत तीन चरण पूरे कर लिए गए हैं तथा यह चौथा चरण आयोजित किया जाना है।